Wednesday, 12 June 2013

बाल मजदूर

एक गुजारिश , एक विनती 
दोस्तों आगे चलकर हम सब काफी कुछ अपने और अपने परिवार के लिए करने वाले हैं, इसमे कोई दो राये नही ! मैं आप सब लोगो से  एक विनती करना चाहता हूँ या फिर ये समझ लो की आपसे एक प्रतिज्ञा एक सपथ लेना चाहता हूँ ! मैं चाहता हूँ की हम सब कम से कम एक ऐसे बच्चे का ज़िम्मा लेंगे जो गरीब है और पढ़ाई नही कर सकता ! ज्यादा नहीं सिर्फ एक ऐसा बच्चा, जिसकी पढाई-लिखाई, कपडे, खाने-पीने, रहने-सहने के उपर आप अपनी कमाई में से उस पर खर्च करेंगे ! क्या कर सकते हैं आप ऐसा ???

No comments:

Post a Comment